पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
खरगोन में शुक्रवार शाम 4:30 बजे 10 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्ची डरकर भागी और सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि आसपास खड़े राहगीरों और दुकानदारों ने दौड़कर कुत्तों को भगाया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पू
.
बच्ची पास की किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। हमले से घबराकर वह भागी लेकिन सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची की जान बचाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद इलाके में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन आवारा कुत्तों की संख्या और हमलों को रोकने के लिए कार्रवाई करे।
देखिए तीन तस्वीरें…
बच्ची एक कुत्ते को अपने पास आता देखकर डर जाती है और भागने लगती है, तभी कुत्ता हमला कर देता है।

इसी बीच एक और कुत्ता बच्ची की ओर भागता है और बच्ची बचकर भागने लगती है।

वीडियो के अंत में फ्रेम में 4 कुत्ते दिखाई देते हैं इनमें से दो बच्ची को खदेड़ने लगते हैं।
स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग हिमांशु डोंगरे ने सोशल मीडिया पर लिखा- “यह घटना मेरे घर के सामने की है। राहगीर और दुकानदारों ने दौड़कर बच्ची को बचाया। प्रशासन को आवारा कुत्तों का टीकाकरण करना चाहिए। लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सख्त कदम उठाने जरूरी हैं।”
खरगोन में बढ़ रही डॉग बाइट घटनाएं खरगोन जिले में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिनों शहरी क्षेत्र में दो बड़ी घटनाओं में एक बच्ची की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल हो चुके हैं।