मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ जोन के सिलेक्टर्स BCCI के निर्देश के बावजूद अपनी दलीप ट्रॉफी टीम में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्रिकेटर्स को शामिल नहीं करेंगे। बोर्ड ने एक ईमेल के जरिए सभी स्टेट एसोसिएशन्स को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जोन की टीमों में केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल करें।
ये निर्देश तब जारी किए गए थे, जब साउथ जोन ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपनी दलीप ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी थी। दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है।

BCCI के क्रिकेट ऑपरेशंस विभाग के जनरल मैनेजर अभय कुरुविला ने लिखा था-

दलीप ट्रॉफी के रुतबे को बनाए रखने के लिए सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ियों को जोनल टीमों में चुना जाना जरूरी है। ऐसे में सभी जोन के संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह तय करें कि सभी उपलब्ध भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाएं।
साउथ जोन ने 26 दिन पहले 27 जुलाई को सबसे पहले दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था। उस टीम में देवदत्त पड्डीकल इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जो टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल तिलक वर्मा को इस जोनल टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, जब साउथ जोन की टीम जारी हुई थी, तब BCCI के निर्देश नहीं आए थे।
पिछले साल टाइटल जीता था, टीम सीधे सेमीफाइनल
साउथ जोन की टीम ने 2023 में दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसने वेस्ट जोन को 75 रन से हराया था। इस कारण साउथ जोन की टीम मौजूदा सीजन में सीधे सेमीफाइनल मैच खेलेगी। यह मैच 4 से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसी दौरान वेस्ट जोन दूसरे सेमीफाइनल में हिस्सा लेगी।
टूर्नामेंट का पिछला सीजन अगला फॉर्मेट में खेला गया था। इसके लिए चार टीमें बनाई गई थीं। इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रन से हराते हुए दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था।

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था। इंडिया सी को 132 रन से हराया था।
साउथ जोन की टीम
कप्तान- तिलक वर्मा, उप-कप्तान और विकेटकीपर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख राशिद।
जोन फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी
इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। इसके बाद इसे फिर से पुराने फॉर्मेट में कराने का फैसला लिया गया है। इस बार फिर दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है।
