जब तूफान आया…गंभीर और युवराजने पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम

जब तूफान आया…गंभीर और युवराजने पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम


Last Updated:

Cheteshwar Pujara Retires All forms of Cricket: चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के जुझारूपन को य…और पढ़ें

जब तूफान आया...गंभीर और युवराजने पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलामपुजारा के रिटायरमेंट पर साथी खिलाड़ियों ने उन्हें यूं किया याद.
नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.वह पिछले 26 महीनों से टीम इंडिया से बाहर थे. उन्होंने रविवार को इमोशनल नोट लिखकर क्रिकेट को अलविदा कहा. पुजारा के संन्यास के ऐलान के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अलग अलग तरह से याद किया. दिग्गज पुजारा की उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने के लिए जमकर सराहना कर रहे हैं. पुजारा ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक्स पर लिखा, ‘जब तूफान आया तो वह डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं तब उन्होंने अपना जुझारूपन दिखाया. पुज्जी को बधाई.’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने राष्ट्रीय टीम के प्रति पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की. युवराज ने लिखा, ‘ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी.शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई पूजी। फिर मिलेंगे.’

शानदार करियर के लिए बधाई: लक्ष्मण
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प स्पष्ट दिखाई दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोटें लगीं, वे मेरे लिए पुजारा के उस क्रिकेटर का प्रतीक हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ झोंक देता है. शाबाश और आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.’ पुजारा के करियर के दौरान भारत के कोच रहे अनिल कुंबले ने कहा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई! आप इस अद्भुत खेल के एक महान दूत रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सभी उपलब्धियों पर हम सभी को गर्व है.’

आपने टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया: कुंबले
कुंबले ने लिखा, ‘आपने टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी और आप अपनी दूसरी पारी में भी इसी तरह चमकते रहें. आपको, पूजा, अदिति और आपके पिताजी को शुभकामनाएं. शाबाश.’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई चेतेश्वर. आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी और आपने जो हासिल किया है उस पर आपको गर्व हो सकता है. दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जब तूफान आया…गंभीर और युवराजने पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम



Source link