शाजापुर के नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दैनिक भास्कर की पड़ताल में मक्सी से पनवाड़ी तक के मार्ग पर सनकोटा, ठुकराना और सुनेरा गांवों के पास बड़ी संख्या में मवेशी सड़क पर बैठे मिले।
.
स्थानीय निवासी गोपाल के अनुसार विशेषकर शाम को गाय-बैल सड़क पर आ जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार मवेशियों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या जस की तस है।
12 गायों की मौत हो चुकी है
एक महीने पूर्व सड़क दुर्घटना में 12 से अधिक गायों की मौत हो गई थी। घटना के विरोध में मझनिया के निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। ट्रक चालक जीतेंद्र ने कहा कि हाईवे पर वाहन चलाना अत्यंत कठिन हो गया है। मवेशियों के अचानक सामने आने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह नेशनल हाईवे प्राधिकरण (NHAI) की जिम्मेदारी है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। NHAI अधिकारी नेहा के अनुसार टीम नियमित रूप से हाईवे का निरीक्षण कर मवेशियों को हटाती है। फिर भी समस्या बरकरार है।