PCB चीफ निकले डरपोक, बाबर के मामले में चयनकर्ताओं को फंसाया

PCB चीफ निकले डरपोक, बाबर के मामले में चयनकर्ताओं को फंसाया


Last Updated:

PCB Chairman Mohsin Naqvi Babar and Rizwan omission Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ किया है कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में उनकी एक प्रतिशत भी भागेदारी नहीं है.

PCB चीफ निकले डरपोक, बाबर के मामले में चयनकर्ताओं को फंसायापीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा एशिया कप टीम चुनने में उनकी भूमिका नहीं
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में एशिया कप टीम सलेक्शन के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. एक झटके में टीम के चयनकर्ताओं ने दो पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाय दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने UAE ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए एक साथ 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम में बाबर और रिजवान को शामिल नहीं किया गया. इस फैसले पर अटकलों के बीच PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ किया कि यह फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं का था.

नकवी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, “सबसे पहले मेरी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने या बाहर करने में 1% भी भूमिका नहीं है. हमारे पास एक चयन समिति और फिर एक सलाहकार यूनिट है, वे सभी मिलकर बैठते हैं. टीम सेलेक्शन की यह प्रक्रिया काफी चीजों से होकर गुजरती है. किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम चुने जाने से पहले 8-10 घंटे की चर्चा होती है. कभी-कभी तो 2-3 दिनों भी ये चलता है. निश्चित रूप से अगर एक टीम का चयन हो रहा है तो यह अच्छे हाथों में है. हमारे यहां सारे ही काफी पेशेवर हैं. मैंने उन्हें केवल एक बात कही है – जो भी फैसला वे लें, वह योग्यता पर आधारित होना चाहिए, और मैं उसका समर्थन करूंगा.”

एशिया कप टीम में पावर-हिटर्स पर अधिक जोर दिया गया है, जिसमें साइम अयूब, साहिबजादा फरहान और फखर जमान को शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है. बाबर और रिजवान ने दिसंबर 2024 से किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है. नकवी ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर जोर देते हुए कहा, “जो भी उपलब्ध था, मैंने उसे निखारा और आगे बढ़ाया. अब हमारी कोशिश है कि जितने नए खिलाड़ी संभव हो, उन्हें लाया जाए ताकि क्रिकेट में अधिक प्रतिस्पर्धा हो और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आगे आ सकें.”

पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकीम.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

PCB चीफ निकले डरपोक, बाबर के मामले में चयनकर्ताओं को फंसाया



Source link