आगर मालवा में हत्या का 24 घंटे में खुलासा: मंदबुद्धि रोगी को बहला-फुसलाकर एकांत में लाया था आरोपी; विरोध पर ईंट से मारा – Agar Malwa News

आगर मालवा में हत्या का 24 घंटे में खुलासा:  मंदबुद्धि रोगी को बहला-फुसलाकर एकांत में लाया था आरोपी; विरोध पर ईंट से मारा – Agar Malwa News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।

आगर मालवा में सोयत कला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक मंदबुद्धि व्यक्ति की हत्या का मामला सुलझा लिया है। 23 अगस्त को माधव चौक सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नगर पंचायत की दुकानों की छत के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान बड़ा मोहल्ला, सोयत कला निवा

.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से जांच आगे बढ़ी।

जांच में छत्री चौक सोयत कला निवासी 20 वर्षीय दीपक मेंलड़ा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने मृतक को बहला-फुसलाकर एकांत स्थान पर ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

निरीक्षक रामगोपाल वर्मा की अगुआई में पुलिस टीम और नगर सुरक्षा समिति की मदद से यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।



Source link