इंजीनियरिंग छात्रों का दावा, हार्टअटैक आने पर ये डिवाइस 100 नंबरों पर भेज देगा अलर्ट मैसेज, जानें कैसे

इंजीनियरिंग छात्रों का दावा, हार्टअटैक आने पर ये डिवाइस 100 नंबरों पर भेज देगा अलर्ट मैसेज, जानें कैसे


Last Updated:

Ujjain News: शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों का दावा है कि उन्होंने ऐसा डिवाइस बनाया है जो हर इमरजेंसी लोगों के काम आएगा. देखिए ये कैसे काम करता है….

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रतिभा की कमी नहीं है. इन दिनों एक कारनामा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. छात्रों ने ऐसा डिवाइस बनाया है, जो अब लोगों की जान बचाएगा. आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करेगा और इसका फायदा क्या है?

दरअसल, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों ने एक ऐसा हाईटेक डिवाइस तैयार किया है, जो सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इस डिवाइस की मदद से कई लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सकती है. सड़क पर होने वाली इमरजेंसी में यह डिवाइस बेहद मददगार साबित हो सकता है.

इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल
हार्ट अटैक आने की स्थिति हो, सड़क हादसा हो, किसी के ऊपर अचानक हमला हो गया हो, चोरी या छीना-झपटी की घटना हो, इस डिवाइस का इस्तेमाल सभी इमरजेंसी हालात में किया जा सकता है.

तीन महीने में बना दिया डिवाइस
उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के फोर्थ ईयर के छात्र मोहित कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, राहुल सिंह रावत, ओम कृष्ण कुमार जायसवाल और विशाल रघुवंशी ने प्रोफेसर वाईएस ठाकुर के मार्गदर्शन में केवल तीन माह में डिवाइस विकसित किया है.

सिंहस्थ 2028 में भी आएगा काम
महाकाल की नगरी उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ लगने वाला है. यह डिवाइस वहां बेहद काम आएगा. इस डिवाइस में ऑडियो के लिए माइक, स्पीकर और वीडियो के लिए कैमरा सहित सेंसर मौजूद हैं. इसके अलावा जीपीएस, जीपीआरएस और सिम कार्ड लगाने का भी ऑप्शन है. छात्रों ने बताया इसको तैयार करने में करीब 7 हजार का खर्च आया है. इसकी मार्केट प्राइज आने वाले समय में तय की जाएगी.

ऐसे करेगा ये डिवाइस काम
डिवाइस बनाने वाले हर्ष श्रीवास्तव ने दावा किया कि आजकल अपराध और स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. न्यूजपेपर में ऐसी खबरें पढ़कर हमारे मन में यह विचार आया कि कुछ ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जो हार्ट अटैक जैसी इमरजेंसी में मददगार साबित हो सके. ऐसे में ये डिवाइस किसी भी इमरजेंसी में आपके परिचितों या जिनका भी नंबर आप इसमें फीड करेंगे, उनको अलर्ट मैसेज भेज देगा. करीब 100 लोगों को ये अलर्ट कर सकता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दावा: हार्टअटैक आने पर ये डिवाइस 100 नंबरों पर भेज देगा अलर्ट, जानें कैसे



Source link