मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना हुई। मुख्य बाजार स्थित गैस एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
.
दुर्घटना में घायल हुए बाइक चालक की पहचान नईगढ़ी कस्बा निवासी आलोक कुमार नामदेव (28) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. पुष्पेंद्र मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया।
आलोक के पैर में चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को थाने में रखवा दिया गया है।