सिविल अस्पताल में लगा स्वल्पाहार काउंटर।
मैहर सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दिया गया स्वल्पाहार विवादों में आ गया है। अस्पताल में सौ से अधिक स्वल्पाहार पैकेट आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित किए गए।
.
पैकेट में एक पानी का पाउच, एक बिस्किट पैकेट, दो केले और 100 ग्राम का लड्डू शामिल था। इस पैकेट की वास्तविक कीमत बीस रुपए से भी कम है, जबकि शासन द्वारा प्रति पैकेट 50 रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
गर्भवती महिलाओं को मिला स्वल्पाहार।
गर्भवती महिलाओं ने स्वल्पाहार की खराब गुणवत्ता पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह भोजन उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। महिलाओं ने ठेकेदार पर गुणवत्ताहीन खाना उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। डॉ. आरएन पांडे ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अनियमितताओं की पुष्टि की।

अस्पताल में लगा स्वल्पाहार काउंटर।
लापरवाही पर रिपोर्ट भेजी जाएगी
बीएमओ डॉ. पियूष पांडे ने पत्र जारी कर कहा कि 50 रुपए के भीतर गुणवत्तापूर्ण नाश्ता देना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही हुई तो वरिष्ठ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।प्रशासन ने इस मामले में वितरण एजेंसी को नोटिस जारी करने की बात कही है।