दिल्ली के BSNL कर्मचारी से लूटपाट का मामला: बैतूल में 19 साल का युवक और नाबालिग गिरफ्तार; मोबाइल और नकदी बरामद – Betul News

दिल्ली के BSNL कर्मचारी से लूटपाट का मामला:  बैतूल में 19 साल का युवक और नाबालिग गिरफ्तार; मोबाइल और नकदी बरामद – Betul News



बैतूल की पाथाखेड़ा पुलिस ने बीएसएनएल कर्मचारी के साथ हुई लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय राहुल उईके और एक नाबालिग शामिल है। घटना के बाद तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

.

कमरे का लालच देकर बुलाया, फिर मारपीट कर की लूट

घटना 23 अगस्त की है जब दिल्ली के शाहदरा निवासी 34 वर्षीय अजीमुद्दीन, जो बीएसएनएल में कार्यरत हैं, किसी कार्य से ग्राम जाजबोडी (सारणी) पहुंचे थे। उन्हें तीन आरोपियों ने कमरे का झांसा देकर बुलाया और फिर उनसे मारपीट कर ₹15,000 की कीमत का वीवो मोबाइल फोन, ₹5,000 नकद, और महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए।

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर 26 अगस्त को राखड़ डैम, धसेड़ रोड के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लूटा गया सामान और बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, ₹2,000 नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। मामले में बैतूल साइबर सेल की भी अहम भूमिका रही। पुलिस अब फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।



Source link