खंडवा में आगामी गणेशोत्सव और मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर मंगलवार रात को कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान पंडालों और झांकियों से यातायात बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हों
.
विधायक प्रतिनिधि ने अमानक स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग की
बैठक में विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कहा कि जिला अस्पताल से पड़ावा होकर काल भैरव मंदिर और सूतमिल तक लोक निर्माण द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर बिना मापदंड के हैं। इससे लोग गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका तुरंत निरीक्षण कर हटाया जाए और नए स्पीड ब्रेकर व्यवस्थित रूप से बनाए जाएं। इससे गणेश विसर्जन या चल समारोह के दौरान हादसे की आशंका कम होगी।
अस्त्र-शस्त्र, विवादास्पद नारे और डीजे पर प्रतिबंध
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने सभी आयोजकों को निर्देश दिए कि चल समारोह और झांकियां निर्धारित समय पर निकलें। उन्होंने कहा कि समारोह में धारदार हथियारों, अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन, विवादास्पद नारे और डीजे का पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आयोजक सुनिश्चित करें कि शरारती तत्वों को शामिल न होने दिया जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।