सिंगरौली में बैगा समुदाय ने दिया धरना: सीधी और सिंगरौली को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की मांग – Singrauli News

सिंगरौली में बैगा समुदाय ने दिया धरना:  सीधी और सिंगरौली को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की मांग – Singrauli News


सिंगरौली में बैगा समुदाय का एक दिवसीय धरना

सिंगरौली जिले में आज बैगा समुदाय के 50 से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्य मांग है कि सीधी और सिंगरौली में रह रहे बैगा समुदाय को सरकार द्वारा घोषित बैगा विकास प्राधिकरण में

.

बैगा विकास संघ के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर बैगा के अनुसार, दोनों जिलों में बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति की आबादी एक लाख से अधिक है। सरकार इस जनजाति के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें वनरक्षक और संविदा शाला शिक्षक की भर्ती में विशेष छूट शामिल है। कुपोषण से निपटने के लिए बैगा परिवार की महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं।

मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट और शहडोल जिलों में बैगा जनजाति को अकार्यपालिक पदों में विशेष भर्ती में छूट दी जाती है। समुदाय की मांग है कि सिंगरौली और सीधी के बैगा समुदाय को भी यह लाभ मिले।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली और सीधी जिलों को बैगा विकास प्राधिकरण में शामिल करने की घोषणा की थी। आज के प्रदर्शन में बैगा जनजाति के लोगों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए अपनी मांगों को प्रस्तुत किया।



Source link