Last Updated:
Indore News: इंदौर के एक निजी अस्पताल में लाइट कटने पर ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक मरीज की मौत और…

रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
इंदौर: शहर के एक निजी अस्पताल में बिजली गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई. इसकी वजह से एक महिला मरीज की मौत हो गई. यह घटना आरके अस्पताल में हुई, जहां भर्ती छाया जायसवाल को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल सका. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज छिपाने की कोशिश का दावा किया. पुलिस पर भी सहयोग न करने के आरोप लगे हैं.
पुलिस भी नहीं सुन रही
परिजनों ने संयोगिता गंज थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस पर अस्पताल के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया, क्योंकि पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज जब्त नहीं की है. एक परिजन ने बताया, “हमारी बेटी की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल वाले सबूत मिटाने में लगे हैं. पुलिस भी हमारी सुन नहीं रही.” वहीं थाना प्रभारी ने कहा, जांच चल रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.