Jabalpur weather: बरगी बांध के खोले जाएंगे 9 गेट, बढ़ जाएगा नर्मदा का जलस्तर, घाटों में अलर्ट जारी!

Jabalpur weather: बरगी बांध के खोले जाएंगे 9 गेट, बढ़ जाएगा नर्मदा का जलस्तर, घाटों में अलर्ट जारी!


Last Updated:

Jabalpur Weather Update: मध्यप्रदेश के जबलपुर में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. चार दिनों तक काले बादल छाए रहे और झमाझम बारिश हुई. सोमवार को धूप निकली, जिससे तापमान भी बदला. आज भी तेज बारिश की संभावना है.

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. जहां चार दिनों तक काले बादल जिले भर में मंडराते रहे और झमाझम बारिश होती रही. जिसके बाद सोमवार को धूप निकली, जिसके कारण तापमान में भी बदलाव देखने को मिला. लिहाजा आज भी जिले में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

दूसरी तरफ बारिश के चलते आज बरगी बांध के पांच गेट भी खोले जाएंगे. यह गेट दोपहर 1 खोले जाएंगे. जहां सभी गेटों को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा. कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह ने बताया गेट खोले जाने के बाद निचले क्षेत्र में मां नर्मदा का जलस्तर दो से तीन फीट तक बढ़ जाएगा. जहां क्षेत्र वासियों को नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. इन पांच गेटों से 13 हजार 949 कि उसे पानी को छोड़ा जाएगा.

तापमान में भी लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव
जबलपुर जिले में तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस की दर्ज किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में पश्चिमी हवाएं  4 से 5 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है.

14 इंच पीछे मानसून सीजन की बारिश
जबलपुर में औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है. ऐसे में जबलपुर जिले में करीब 968.6 मिमी यानी 38 इंच वर्षा अभी तक हो चुकी है. वहीं पिछले साल आज के दिन तक 1080.7 मिमी यानी 42.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी. लिहाजा अभी भी जबलपुर के औसतन बारिश से 14 इंच बारिश कम हैं. बहरहाल मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर जिले में मानसून सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मध्यम से तेज बारिश भी होगी और कुछ क्षेत्रों में बौछार भी पड़ने की संभावना हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बरगी बांध के खोले जाएंगे 9 गेट, बढ़ जाएगा नर्मदा का जलस्तर,अलर्ट जारी!



Source link