August 26, 2025 07:38 IST
MP में आज से कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान
मध्यप्रदेश में आज से कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान शुरू हो रहा है. जबलपुर में कांग्रेस की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जो शहीद स्मारक से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली जाएगी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे. इसके अलावा, दतिया और भिंड जिलों में भी “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी. दतिया में रैली आयोजित होगी, जबकि भिंड में इस अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा. अभियान के अगले चरण में 31 अगस्त को रतलाम में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें भी “वोट चोर, गद्दी छोड़” का मुद्दा उठाया जाएगा.
August 26, 2025 07:37 IST
MP के सीएम डॉ.मोहन यादव 1060 विद्युत कंपनी कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति-पत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1060 विद्युत कंपनी कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र देंगे. इसके साथ ही 51,711 नए स्थाई पदों की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा. चयनित पदों में बिजली इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी ऑफिसर, पावर प्लांट फार्मासिस्ट, केमिस्ट, एएनएम, ट्रेसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्निशियन, पब्लिसिटी ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं.
August 26, 2025 07:36 IST
“अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता संगोष्ठी” का आयोजन आज
“अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता संगोष्ठी” का आयोजन आज किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. यह आयोजन राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में किया जा रहा है और इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इस संगोष्ठी में देशभर से 300 से अधिक कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे. इसके अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में उपस्थित रहेंगे.