रेत माफियाओं ने पुलिस को धमकाया
छतरपुर में खनिज विभाग की टीम पर रेत माफियाओं के हमले का मामला सामने आया है। विभाग की टीम पिछले 10 दिनों से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
.
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। खनिज सर्वेयर मुनेंद्र सिंह, सहायक निरीक्षक ज्ञानेंद्र तिवारी, खनिज निरीक्षक अशोक दुबे और होमगार्ड के सैनिक वीरेंद्र सिंह चंदेल की टीम ने पन्ना रोड स्थित आजाद चौक के पास एक महिंद्रा ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर में रेत भरी हुई थी और चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
टीम के रोकने पर दौड़ा दिया ट्रैक्टर टीम जब ट्रैक्टर को थाने ले जाने लगी, तब चालक ने सड़क पर ही रेत डंप कर दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान कुछ अन्य लोगों ने भी अधिकारियों को धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी आई ऐसी वारदात यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 28 सितंबर को भी दालौन गांव में रेत माफियाओं ने डंडे लेकर खनिज विभाग की टीम को घेर लिया था। उस दौरान कई ट्रैक्टर फरार हो गए थे। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पांच ट्रैक्टर जब्त किए गए।
बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अगस्त को छतरपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन अवैध गतिविधियों पर नजर रख रहा है।