खेड़ापती सर्जिकल फैक्ट्री में आग, 4 दमकलों ने काबू पाया: मुरैना में सर्जिकल कॉटन बनाती है कंपनी; करोड़ का नुकसान बताया – Morena News

खेड़ापती सर्जिकल फैक्ट्री में आग, 4 दमकलों ने काबू पाया:  मुरैना में सर्जिकल कॉटन बनाती है कंपनी; करोड़ का नुकसान बताया – Morena News



बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सर्जिकल कॉटन बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी जिससे वहां तैयार रखी सर्जिकल कॉटन जल कर पूरी तरह से रख हो गई। हादसा शाम 6 बजे शॉर्ट सर्किट से हुआ। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची बानमौर

.

एक करोड़ से अधिक का नुकसान खेड़ापती सर्जिकल के ऑनर दिनेश गोयल आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि शाम को करीब 6 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और गोदाम में रखी सर्जिकल कॉटन ने आग पकड़ ली । पुलिस , दमकल और बिजली विभाग को सूचना दी गई । बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई रोक दी उसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया । चार दमकल ने आग पर काबू पाया।

औद्योगिक संगठन ने उठाए सवाल बानमौर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार बानमौर क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र 3 किलोमीटर है और मुरैना मुख्यालय से 20 किलोमीटर है। बानमौर में अक्सर जाम रहता है जिससे औद्योगिक क्षेत्र तक जरूरत पड़ने में दमकल काफी देर से आ पाती है आज भी यही हुआ और व्यापारी का पूरा माल जल गया।

कई बार फ्लाई ओवर की मांग की जा चुकी है जो अभी तक पूरी नहीं हुई । मौके पर आज भी दमकल एक घंटे लेट आई । एक दमकल मुरैना मुख्यालय से आ गई इसके बाद दो बार दमकल को रिफिल करने जे के टायर फैक्ट्री जाना पड़ा।



Source link