गुना में सुलभ कॉम्पलेक्स में पड़ा हुआ मिला नवजात: ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया; जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखा तो सांसे चल रहीं थीं, इलाज जारी – Guna News

गुना में सुलभ कॉम्पलेक्स में पड़ा हुआ मिला नवजात:  ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया; जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखा तो सांसे चल रहीं थीं, इलाज जारी – Guna News


नवजात सरकारी टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला।

गुना के म्याना इलाके में मंगलवार रात को एक नवजात सुलभ कॉम्पलेक्स में मिला। आस पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल भिजवाया। नवजात जिंदा है और उसका जिला अस्पताल में के SNCU वार्ड में इलाज च

.

कपड़े में लिपटा था नवजात जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे म्याना के सदर बाजार की पुलिया के पास एक टॉयलेट में नवजात को ग्रामीणों ने देखा था। ग्रामीणों ने म्याना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे म्याना पुलिस ने टॉयलेट में जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे उठाया और उसे लेकर म्याना स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।

डॉक्टरों ने देखा तो सांसे चल रहीं थीं डॉक्टरों ने चेक किया तो नवजात की सांसें चल रही थीं। यहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसे SNCU वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। नवजात की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

नवजात एक कपड़े में लिपटा हुआ था

CCTV भी खंगाले, नहीं चला पता म्याना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के CCTV भी खंगाले। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि नवजात को कौन फेंककर गया है। वह कितनी देर से टॉयलेट में पड़ा हुआ था, यह भी साफ नहीं हो सका है। म्याना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Source link