दिवाली तक इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें: गणेश उत्सव पर होगा टेंडर; 65 यात्रियों के लिए लग्जरी सुविधा, 7 रूट हुए तय – Indore News

दिवाली तक इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें:  गणेश उत्सव पर होगा टेंडर; 65 यात्रियों के लिए लग्जरी सुविधा, 7 रूट हुए तय – Indore News


इंदौर में डबल डेकर बसों की सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। एआईसीटीएसएल अब खुद बसें खरीदेगा और उन्हें संचालन के लिए बस ऑपरेटर को देगा। इसके लिए टेंडर गणेश उत्सव के दौरान जारी किए जाएंगे। योजना है कि दिवाली तक शहर को डबल डेकर बसों की सुविधा मिल जाए। शुर

.

प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिनव सिंह चौहान ने बताया

‘कंपनी जल्द ही डबल डेकर बसों के लिए टेंडर जारी करने जा रही है। इस बार कंपनी खुद बसें खरीदेगी और उन्हें ऑपरेटर को संचालन के लिए देगी। इसके लिए 7 ऐसे रूट चिह्नित किए गए हैं जहां इन बसों का संचालन सुगमता से हो सके।

इंदौर में डबल डेकर बसों की सेवा जल्द शुरू होने जा रही है।

ऑपरेटरों ने नहीं दिखाई रुचि, अब कंपनी करेगी खरीद

करीब 10 महीने पहले मुंबई से डबल डेकर बस बुलाकर ट्रायल पूरा किया गया था। लेकिन किसी भी ऑपरेटर ने इन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। दो बार टेंडर निकलने के बावजूद भी कोई कंपनी आगे नहीं आई। इसके बाद 20 दिन पहले हुई बोर्ड बैठक में एआईसीटीएसएल ने फैसला किया कि अब कंपनी स्वयं बसें खरीदेगी और बाद में उन्हें संचालन के लिए ऑपरेटर को सौंपा जाएगा।

9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची होगी बस

बस की लंबाई 9 मीटर और ऊंचाई करीब 15 फीट होगी। इसमें कुल 65 यात्री बैठ सकेंगे, जिनमें ऊपरी डेक पर 36 और निचले डेक पर 29 सीटें होंगी। खड़े यात्रियों के लिए 25 हैंडल भी दिए जाएंगे। एयर सस्पेंशन तकनीक से यात्रियों को सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे।

केवल चौड़े मार्गों पर चलेगी बस

एआईसीटीएसएल द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया है कि डबल डेकर बसें केवल बड़े और चौड़े मार्गों पर ही चलाई जा सकेंगी। संकरी गलियों और जगहों पर इनकी ऊंचाई के कारण ट्रैफिक सिग्नल, बिजली के तार और अन्य अड़चनों से संचालन संभव नहीं होगा।

2 करोड़ कीमत, लग्जरी सुविधाओं से लैस

यह डबल डेकर बस स्विच मोबिलिटी कंपनी का मॉडल EiV22 है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। बस को पूरी तरह चार्ज होने में 1.5 से 3 घंटे का समय लगेगा। यह लग्जरी बस आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी। शुरुआत में इसे शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए चलाने की योजना है।



Source link