Last Updated:
Bhopal Unique Engineering: भोपाल में सड़क इन दिनों खूब चर्चा में है. पूरी सड़क सीसी बनाई गई, लेकिन बीच में एक हैंडपंप छोड़ दिया. अब ये हादसों का कारण बन रहा है. जानें माजरा…
दरअसल, बैरागढ़ क्षेत्र के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ समय से अलग-अलग तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं, मगर स्टेशन परिसर के बाहर स्टेशन से फाटक तक बनाई गई सीसी सड़क में लापरवाही बरती गई है. अब हालात कुछ ऐसे हैं कि सीसी सड़क में बीच रोड पर ही हैंडपंप लगा छोड़ दिया गया है. इंजीनियर से लेकर ठेकेदार तक किसी ने भी इसे नहीं हटवाया और उसी के आसपास से सड़क बना दी है. अब स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हैंडपंप दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है.
बता दें, यह हैंडपंप दिन की रोशनी में तो दिखाई दे रहा है, मगर शाम होते ही सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी होने के कारण यह हैंडपंप नजर नहीं आता. ऐसे में सड़क हादसे की आशंका बढ़ गई है. वहीं, इस रोड पर सुबह से रात तक छोटे से बड़े वाहन व पैदल लोग निकलते हैं.
कभी हो सकती दुर्घटना
वर्तमान समय की बात करें तो फाटक के उस पार रहवासी क्षेत्र और श्मशान घाट दोनों हैं. ऐसे में लोग आने-जाने के लिए इसी सड़क को उपयोग करते हैं. फिलहाल, फाटक रोड पर ब्रिज का निर्माण चल रहा है, जिसके चलते उसे बंद कर दिया गया है. वहीं, ठेकेदार द्वारा हैंडपंप वाले हिस्से को सुरक्षा की दृष्टि से कवर्ड तक नहीं किया गया है. दूसरी ओर अधिकारियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है.
पहले भी वायरल हुए ऐसे नमूने
बता दें इससे पहले भी राजधानी भोपाल से इस तरह के अजब गजब मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा 90 डिग्री वाले ब्रिज की चर्चा हुई जो कि देश दुनिया में सुर्खियों में बना रहा. वहीं, आम जनता का इस पूरे मामले पर कहना है कि इस तरह की इंजीनियरिंग और ठेकेदारी के लिए शासन प्रशासन मंजूरी कैसे दे देती है. लिहाजा, देखना यह होगा कि इस हैंडपंप को सड़क के बीच से कब तक हटाया जाता है.