बड़वानी में ढोल-नगाड़ों संग स्थापित हुए गणपति: धरोहर पंडाल में रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम; विघ्नहर्ता के जयघोष के साथ 10 दिन चलेगा उत्सव – Barwani News

बड़वानी में ढोल-नगाड़ों संग स्थापित हुए गणपति:  धरोहर पंडाल में रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम; विघ्नहर्ता के जयघोष के साथ 10 दिन चलेगा उत्सव – Barwani News


गणेश चतुर्थी पर बड़वानी में उत्सव की धूम।

बड़वानी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भगवान गणेश की स्थापना की गई। शहर में अस्पताल चौक, झंडा चौक, एमजी रोड, पला बाजार और रणजीत चौक समेत कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं।

.

दशहरा मैदान और रणजीत चौक पर लगी गणेश प्रतिमाओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। युवाओं और बच्चों की टोलियां ढोल-मंजीरे, बैंडबाजे और डीजे की धुन पर गणेश प्रतिमाओं को पंडालों तक ले गईं। जम्मू गली स्थित गणेश मंदिर में भगवान का अभिषेक कर पूजन और आरती की गई। मंदिर में प्रतिदिन भगवान को भोग लगाया जाएगा और अनुष्ठान होंगे।

झंडा चौक ‘धरोहर पंडाल’ में रोज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

झंडा चौक पर युवाओं ने ‘बड़वानी धरोहर’ नाम से विशेष पंडाल सजाया है। यहां अनंत चतुर्दशी से एक दिन पहले तक रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस पंडाल में पिछले कुछ वर्षों से सजीव झांकी और विभिन्न विषयों पर गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी जाती हैं। बुधवार शाम को शोभायात्रा के रूप में भगवान गणेश की अगवानी की गई।

देखिए गणेशोत्सव पर युवाओं के उमंग की फोटो

डीजे और बैंड की धुन पर उत्साह से नाचते श्रद्धालु।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते युवा।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते युवा।

बच्ची ने थामी गणेश जी की प्रतिमा, चेहरे पर दिखा उत्साह।

बच्ची ने थामी गणेश जी की प्रतिमा, चेहरे पर दिखा उत्साह।



Source link