बालाघाट की किरनापुर पुलिस ने एक घर में दबिश देकर विनबज ऐप के जरिए सट्टा खिला रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें किरनापुर निवासी पारस दुबे और छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी मोहम्मद शोएब और दुर्ग निवासी रामेश्वर राजपूत शामिल हैं।
.
लांजी एसडीओपी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। पुलिस ने टीम बनाकर जब वहां दबिश दी तो पता चला कि वहां ऑनलाइन सट्टे का पूरा सेटअप लगा हुआ था।
जांच में पता चला कि आरोपी विनबज ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन जुआ और सट्टा खिलाते थे। वे ग्राहकों से ऐप डाउनलोड कराकर उनकी आईडी बनाते थे और बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराते थे, जिसके बदले उन्हें ‘क्वॉइन’ मिलते थे। हारने पर यह राशि बैंक अकाउंट से कट जाती थी।
आरोपियों से मिले अहम सुराग
पुलिस ने आरोपियों के पास से कोई नकद राशि तो बरामद नहीं की है, लेकिन 13 बैंक पासबुक, 10 चेकबुक, 8 एटीएम कार्ड, 2 रजिस्टर, एक लैपटॉप और वाईफाई उपकरण सहित कई चीजें बरामद की हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भिलाई निवासी अंजीम अंसारी के कहने पर यह काम कर रहे थे। पुलिस ने अंजीम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम छत्तीसगढ़ भेजी है। इस मामले की गहराई से जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन सट्टे में अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद न करें।