Tips:फटी एड़ियों की दरारों को कहें बॉय-बॉय, बस ट्राई करें किचन में रखा ये आइटम

Tips:फटी एड़ियों की दरारों को कहें बॉय-बॉय, बस ट्राई करें किचन में रखा ये आइटम


Last Updated:

Cracked Heels Home Remedy: पैरों की त्वचा या एड़ी फटने समस्या देखने में छोटी लगे लेकिन दर्द और भारी पैदा करती है. राहत की बात यह है कि किचन में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर, साधारण घरेलू नुस्खों के माध्यम से बघेलखंड के लोग वर्षों से इस समस्या का इलाज करते आए हैं.

satna

वैसे तो फटी हुई एड़ियाँ हर उम्र के लोगों को परेशान करती हैं पर ग्रामीण अंचलों में रहने वाली महिलाओं के लिए ये समस्या नासूर बन जाती है. यह सिर्फ दिखने में खराब नहीं लगतीं बल्कि कई बार चलने में दर्द और असहजता भी पैदा करती हैं. अच्छी बात यह है कि इनके घरेलू इलाज हमारे आस-पास ही मौजूद हैं.

सतना

वहीं बघेलखंड के लोग वर्षों से रसोई में मौजूद साधारण चीज़ें जैसे सरसों का तेल, नींबू, हल्दी और शहद, एड़ियों की दरारों को भरने में चमत्कारिक असर दिखा सकती हैं. इन नुस्खों का इस्तेमाल ग्रामीण घरों में वर्षों से किया जाता रहा है और आज भी ये उतने ही कारगर हैं.

satna

लोकल 18 से बात करते हुए स्थानीय निवासी कमला तिवारी ने बताया कि फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए नींबू का रस और ग्लिसरीन का मिश्रण सबसे असरदार नुस्खा माना जाता है. इसे रात में सोने से पहले एड़ियों पर लगाने से कुछ ही दिनों में दरारें भरने लगती हैं और एड़ियाँ चिकनी हो जाती हैं.

satna

पुराने जमाने में ग्रामीण महिलाएँ एड़ियों की फटने से बचाव के लिए सरसों के तेल में थोड़ा मोम पिघलाकर लेप तैयार करती थीं. यह मिश्रण त्वचा को नमी देता है और एड़ियों को लंबे समय तक मुलायम बनाए रखता है.

सतना

एंटीसैप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी और नारियल तेल का लेप एड़ियों की दरारों को जल्दी भर देता है. यह नुस्खा न केवल एड़ियों को आराम देता है बल्कि संक्रमण से भी बचाव करता है. इसे नियमित रात में लगाने से असर साफ नजर आता है.

सतना

शहद में मौजूद प्राकृतिक नमी और एंटिबैक्टीरियल गुण फटी एड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. एड़ियों पर शहद लगाने से सूखापन दूर होता है और दरारें धीरे-धीरे भरने लगती हैं. यह नुस्खा खासतौर से ठंड के मौसम में उपयोगी है.

सतना

एलोवेरा जेल का प्रयोग त्वचा की कई समस्याओं में किया जाता है और फटी एड़ियों के लिए भी यह बेहद कारगर है. ताज़े एलोवेरा पत्ते से निकाला गया जेल एड़ियों पर लगाने से जलन कम होती है और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है.

satna

फटी एड़ियों के लिए हफ्ते में दो बार घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. चावल के आटे, दूध और शहद से बना पेस्ट एड़ियों पर रगड़ने से मृत त्वचा निकल जाती है और नई त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है.

homelifestyle

Tips:फटी एड़ियों की दरारों को कहें बॉय-बॉय, बस ट्राई करें किचन में रखा ये आइटम



Source link