चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
ग्वालियर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात चोरों ने एक और मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
.
घटना बुधवार देर रात्रि 2 बजे हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित बीलेश्वर महादेव मंदिर में की है। गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी। सूचना तत्काल पुजारी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे CCTV कैमरे चेक किए। कैमरे में दो चोर मंदिर में चोरी करते हुए कैद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया
दो अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखी दान पेटी से नकदी चुरा ले गए हैं। घटना CCTV फुटेज भी कैद हुई है। पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज का चोरों की तलाश की जा रही है।