रीवा शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मेडिकल संचालक के बेटों ने शिल्पी प्लाजा में एक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की।
.
गनीमत रही कि पुलिसकर्मी टायर के नीचे आने से बच गया और बोनट पर उछलकर जा गिरा। लेकिन आरोपी युवकों ने फिल्मी अंदाज में बोनट पर गिरे आरक्षक को काफी दूर तक घसीटा। यह घटना गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी कार के बोनट पर है और ड्राइवर ने कार की स्पीड तेज कर दी।
आरोप- बदले की नीयत से कार चढ़ाई जानकारी के अनुसार, सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अतुल पांडेय किसी काम से शिल्पी प्लाजा गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद युवकों ने आरक्षक से विवाद शुरू कर दिया और उस पर मारपीट भी की।
मामला शांत हुआ तो आरक्षक वहां से जाने लगे। तभी युवकों ने बदले की नीयत से कार आरक्षक पर चढ़ा दी। पुलिसकर्मी ने जान बचाने के लिए कार के बोनट पर छलांग लगाई, लेकिन आरोपी उन्हें बोनट पर ही घसीटते हुए आगे बढ़ गए।
आरोपी और पुलिस कार्रवाई इस वारदात में मुख्य आरोपी की पहचान ध्रुव श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी आदित्य केसरवानी है। बताया गया कि एक अन्य युवक भी कार में मौजूद था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, पूरा मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

