अशोकनगर शहर के जेबीएस कॉलोनी और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार रात पुलिस ने खुले में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के इस अभियान में करीब 80 जवानों ने तीन अलग-अलग रास्तों से क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस ने इस कार्रवाई में
.
शराब पीने वाले लोग एक किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग जगहों पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो इलाके में भगदड़ मच गई। कोई अपना जूता छोड़कर भाग गया तो कोई शराब की बोतल फेंककर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लोग मौके से भाग निकले। हालांकि ज्यादातर लोगों के वाहन जब्त कर लिए गए। सभी वाहनों पर नंबर प्लेट के आधार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी
तीन दिशाओं से दबिश कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई। जेबीएस कॉलोनी में लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग दिशाओं से दबिश दी एक टीम विदिशा रोड से, दूसरी पठार मोहल्ला से और तीसरी मंडी की ओर से क्षेत्र में दाखिल हुई। पुलिस की अचानक उपस्थिति से घबराकर कई लोग भागने लगे, लेकिन रास्तों पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी पर सख्ती टीआई चौहान ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है और इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए भी खतरा हैं। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी।
कार्रवाई के दौरान की तस्वीरें
