इटारसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रा और अवैध विक्रेताओं समेत 186 लोगों पर केस दर्ज, 4.07 लाख का जुर्माना – Itarsi News

इटारसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान:  बिना टिकट यात्रा और अवैध विक्रेताओं समेत 186 लोगों पर केस दर्ज, 4.07 लाख का जुर्माना – Itarsi News


इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट भोपाल अनुराग खरे के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल ने यह कार्रवाई की।

.

आरपीएफ की टीमों ने इटारसी स्टेशन, यात्री गाड़ियों और इटारसी-खंडवा तथा इटारसी-भोपाल रूट पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खाद्य विक्रेताओं, पेंट्री कार में अनियमितता, ट्रेनों में भीख मांगने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान में इटारसी में 120, बैतूल में 50 और आमला में 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों पर कुल 4 लाख 7 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया।



Source link