कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक की कोर्ट से समन जारी किया गया है। समन के जरिए कोर्ट ने उन्हें 9 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी कोर्ट से 27 फरवरी 2025 और 9 मई 2025 को
.
मामला 2018 विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। राहुल ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पनामा पेपर में शामिल होने की बात कही थी।
इस मामले में आगे राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान के लिए दिए गए भाषण का खंडन कर दिया था। लेकिन, कार्तिकेय को बोली गई बात का खंडन नहीं किया था। इसके बाद कार्तिकेय ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार के दौरान 29 अक्टूबर 2018 को यह बयान दिया था।