छिंदवाड़ा नगर निगम को मिलेगा ISO सर्टिफिकेट: महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में हुईं बैठक; कई अहम फैसले लिए गए – Chhindwara News

छिंदवाड़ा नगर निगम को मिलेगा ISO सर्टिफिकेट:  महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में हुईं बैठक; कई अहम फैसले लिए गए – Chhindwara News


नगर निगम छिंदवाड़ा में गुरुवार को मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महापौर विक्रम आहके ने की। बैठक में शहर के विकास और निगम की कामकाज को बेहतर बनाने से जुड़े कई जरूरी फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला यह हुआ कि नगर निगम छिंदवाड़ा को ISO

.

कामकाज में सुधार लाने पर जोर

बैठक में नगर निगम के कामकाज को साफ-सुथरा और सही तरीके से चलाने के लिए कई सुझाव रखे गए और उन्हें मंजूरी दी गई। इनमें कर्मचारियों की तरक्की, जमीन से जुड़े मामले, पानी की सप्लाई और पैसों के इंतजाम से जुड़े फैसले शामिल रहे।

महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक

कर्मचारियों की तरक्की को मंजूरी

न्यायालय के आदेश और सरकारी नियमों के तहत भवन अधिकारी और बिजली विभाग के पर्यवेक्षक जैसे कर्मचारियों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई। इससे कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

जमीन देने का फैसला

चंदनगांव के पास बोदरी पुल के पास की 240 वर्गमीटर जमीन को वहां के मालिक को देने का फैसला लिया गया।

मैदानों का किराया अब बोली से तय होगा

नगर निगम के मालिकाना हक वाले खेल मैदान अब उसी व्यक्ति को दिए जाएंगे, जो सबसे ज्यादा किराया देगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी

पानी के प्लांट के लिए नए कर्मचारी

शहर में चल रहे तीन पानी साफ करने वाले प्लांट के लिए 9 कुशल कर्मचारियों को आउटसोर्स के ज़रिए काम पर रखा जाएगा, ताकि काम सही तरीके से चले।

जल विभाग से राहत की मांग

कन्हरगांव जलाशय से कच्चा पानी लेने पर जल संसाधन विभाग ने जो 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, उसे माफ करने के लिए निगम की ओर से चिट्ठी भेजी जाएगी।

कर्मचारियों के खातों के लिए पैसे

कर्मचारियों के NPS और GPF खातों में जमा रकम देने के लिए निगम की जमा पूंजी से 2 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया गया।

नगर निगम अधिकारी भी रहे उपस्थित

नगर निगम अधिकारी भी रहे उपस्थित

नए द्वारों के निर्माण को मंजूरी

वार्ड नंबर 43 की पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना और वार्ड 46 की पार्षद सुनीता विजय पाटिल की मांग पर झूलेलाल द्वार और हरे माधव द्वार बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुड़कर, आर.एस. बाथम, कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर समेत सभी सभापति और अधिकारी मौजूद थे।



Source link