वाह सरपंच जी… तीन साल में किए ऐसे-ऐसे काम, बदल दी गांव की तस्वीर

वाह सरपंच जी… तीन साल में किए ऐसे-ऐसे काम, बदल दी गांव की तस्वीर


Last Updated:

सतना ज़िले की सोहावल ग्राम पंचायत ने विकास की नई मिसाल कायम की है. सरपंच अजय चतुर्वेदी ने तीन साल में हरियाली बगिया, शिक्षा, सड़क, पानी और सामुदायिक भवन जैसी सुविधाओं से गांव की तस्वीर बदल दी.

Satna News: कहते हैं कि सही नेतृत्व मिले तो छोटे से गांव की तस्वीर भी बड़े शहर के जैसे बदल सकती है. ज़िले की सोहावल ग्राम पंचायत ने विकास की दिशा में एक ऐसी छलांग लगाई है, जिसने पूरे क्षेत्र का ध्यान खींच लिया है. यहां के सरपंच अजय चतुर्वेदी ने महज तीन साल के कार्यकाल में गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी. उनकी पहल पर ना सिर्फ़ हरियाली से लहलहाती बगिया खड़ी हुई बल्कि शिक्षा, सड़क और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का भी समाधान हुआ. नतीजा यह रहा कि सोहावल पंचायत को जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

गांव की सबसे बड़ी उपलब्धि है वह बगिया, जिसे सरपंच ने तीन एकड़ भूमि पर तैयार करवाया. लोकल 18 से बातचीत में सरपंच अजय चतुर्वेदी ने बताया कि यहां 300 से अधिक फूलों, फलदार और औषधीय पौधों की हरियाली मन मोह लेती है. खास बात यह है कि इस बगिया को शमशान घाट के चारों ओर विकसित किया गया है. सरपंच का कहना है कि जब कोई व्यक्ति अंतिम यात्रा पर निकले तो वह प्रकृति की गोद में विलीन हो सके. यही सोच इस अद्भुत बगिया के पीछे रही. वहीं अब सोहावल के लोग इसे गांव की नई पहचान बताते हैं.

शिक्षा में नया अध्याय
स्थानीय निवासी और पंच रुद्र कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि सोहावल में लंबे समय से कन्या शाला स्कूल केवल 10वीं तक ही संचालित था, लेकिन सरपंच अजय चतुर्वेदी के अथक प्रयासों से 1.40 करोड़ रुपए की लागत से नया स्कूल स्वीकृत हुआ. इसका निर्माण कार्य जारी है और इसके शुरू होने पर छात्राएं 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी जिससे यह बदलाव लड़कियों के भविष्य को नई दिशा देगा.

बुनियादी सुविधाओं में सुधार
गांव की पहचान केवल हरियाली तक सीमित नहीं रही. सरपंच ने सड़कों और नालियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया. पिछले तीन वर्षों में 80% सड़क निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं. इसके अलावा पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोरिंग कराई गई और स्वच्छता अभियान से गली-मोहल्लों की तस्वीर बदल गई. स्थानीय निवासी सुशील केवट बताते हैं कि अब गांव में न तो पहले जैसी जल समस्या है और न ही गंदगी की परेशानी.

सामुदायिक भवन और धार्मिक स्थल तक पहुंच आसान
सोहावल पंचायत में सामुदायिक जीवन को मजबूत करने के लिए 25 लाख रुपए का सामुदायिक भवन भी लाया गया. वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर तक जाने वाले दुर्गम रास्ते को पक्का कराया गया. इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी हुई और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला. सरपंच अजय चतुर्वेदी सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहे. गांव के लोगों का कहना है कि वे दिन हो या रात मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. एक कॉल पर तुरंत सहायता के लिए पहुंचना उनकी खासियत है. चाहे किसी विवाद का निपटारा करना हो या किसी आपात स्थिति में सहयोग सरपंच की सक्रियता ने उन्हें जनसेवक की पहचान दिलाई है.

विकास की नई मिसाल
गांव के स्थानीय निवासी विवेक तिवारी का कहना है कि पिछले तीन वर्षों में सोहावल ग्राम पंचायत में 2 करोड़ से अधिक का विकास कार्य हो चुका है. यह बदलाव न सिर्फ पंचायत की रैंकिंग में दिखा बल्कि गांव के सामाजिक और आर्थिक जीवन में भी नई ऊर्जा लेकर आया.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

वाह सरपंच जी… तीन साल में किए ऐसे-ऐसे काम, बदल दी गांव की तस्वीर



Source link