20 इलेक्ट्रिक शॉक से भी नहीं बची आरक्षक की जान: शाजापुर में ड्यूटी पर सीने में उठा था दर्द; इंदौर में इलाज के दौरान मौत – shajapur (MP) News

20 इलेक्ट्रिक शॉक से भी नहीं बची आरक्षक की जान:  शाजापुर में ड्यूटी पर सीने में उठा था दर्द; इंदौर में इलाज के दौरान मौत – shajapur (MP) News


अचानक से थाने में गिरे। इनसेट में मृतक आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी।

शाजापुर के अजाक थाने में तैनात 46 वर्षीय आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी का इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया। जितेंद्र को ड्यूटी के दौरान सीने और हाथ में दर्द की शिकायत हुई थी। दवा लेने के बाद वह थाने के एक कमरे में आराम करने गए।

.

कमरे में बैंच पर बैठे जितेंद्र को अचानक चक्कर आ गए और वह वहीं गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें थाने के वाहन में लिटाया और सीपीआर देना शुरू किया। निजी अस्पताल पहुंचने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।

साथी के सामने गिरे।

तुरंत लेकर पहुंचे अस्पताल।

तुरंत लेकर पहुंचे अस्पताल।

20 बार दिए शॉक

डॉक्टरों ने पाया कि उनकी धड़कन और ब्लड प्रेशर नहीं चल रहा था। जीवन रक्षक दवाएं देने के साथ करीब 20 बार शॉक दिए गए। इससे उनकी धड़कन और ब्लड प्रेशर सामान्य हुआ। तीन घंटे बाद स्थिति में सुधार देख उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हार्ट सर्जरी के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

परिवार में बेटी की हो चुकी है शादी

जितेंद्र देवास जिले के राबडिया गांव के रहने वाले थे। वे 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में एक विवाहित बेटी कुमकुम और 16 वर्षीय बेटा विवेक है। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया जाएगा।



Source link