Last Updated:
Rashid Khan lost his Elder Brother : अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को बड़े भाई की अचानक मौत ने तोड़कर रख दिया. ट्राई सीरीज के पहले मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनको गले लगाकर दर्द बांटा

एक वायरल वीडियो क्लिप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को राशिद के बड़े भाई को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है, शुक्रवार को शुरू हुई ट्राई सीरीज के पहले टी20 मैच के बाद का ये वीडियो है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य इब्राहिम जादरान ने X पर लिखा, “राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक बड़ा भाई परिवार के लिए पिता के समान होता है. इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिऊन. मेरी हार्दिक संवेदनाएं @rashidkhan_19 और उनके परिवार के साथ हैं.”
Saddened to hear about the passing of Rashid Khan’s elder brother Haji Abdul Halim. An elder brother is like a father for the family.
Inna lillahi wa inna ilayhi raji’un.