अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के बड़े भाई का हुआ निधन

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के बड़े भाई का हुआ निधन


Last Updated:

Rashid Khan lost his Elder Brother : अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को बड़े भाई की अचानक मौत ने तोड़कर रख दिया. ट्राई सीरीज के पहले मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनको गले लगाकर दर्द बांटा

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के बड़े भाई का हुआ निधनअफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के बड़े भाई का निधन
नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को पिछले हफ्ते एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ. उन्होंने अपने बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी को खो दिया. कई अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए राशिद के तमाम फैंस को दी. पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के खेले गए पहले मुकाबले में उनके भाई को खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को यह मुकाबला यूएई में खेला गया था. इस ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम मेजबान यूएई है.

एक वायरल वीडियो क्लिप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को राशिद के बड़े भाई को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है, शुक्रवार को शुरू हुई ट्राई सीरीज के पहले टी20 मैच के बाद का ये वीडियो है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य इब्राहिम जादरान ने X पर लिखा, “राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक बड़ा भाई परिवार के लिए पिता के समान होता है. इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिऊन. मेरी हार्दिक संवेदनाएं @rashidkhan_19 और उनके परिवार के साथ हैं.”



Source link