- Hindi News
- Sports
- Alcaraz Battles Injury To Reach US Open 2025 Fourth Round | Rybakina Beats Raducanu
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन 2025 के तीसरे राउंड के दौरान शुक्रवार को स्पेनिश टेनिस स्टार और 2022 के चैंपियन कार्लोस अल्काराज चौथे राउंड में पहुंच गए हैं, हालांकि तीसरे राउंड में उन्होंने इटली के लुसियानो डार्डेरी के खिलाफ मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। वहीं,वुमन सिंगल्स में एलेना रायबाकिना ने शुक्रवार रात 2025 यूएस ओपन के तीसरे राउंड में एमा एमा राडुकानु को 6-1, 6-2 से 62 मिनट में हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया।
दूसरे सेट में अल्काराज को लेना पड़ा मेडिकल टाइम आउट अल्काराज ने तीसरे राउंड में इटली के लुसियानो डार्डेरी को 6-2, 6-4, 6-0 से हराया। अपने मैच के दौरान इटली के लुसियानो डार्डेरी के खिलाफ मेडिकल टाइमआउट लिया। उस समय वह 6-2, 5-4 से आगे थे और उनकी दाहिनी जांघ में हल्की परेशानी दिख रही थी। फिजियोथेरेपिस्ट ने कोर्ट पर आकर कुछ मिनट तक उनकी जांघ का इलाज किया।
इलाज के बाद अल्काराज पूरी तरह फिट नजर आए और उन्होंने तुरंत दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया। इसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने डार्डेरी को कोई मौका नहीं दिया और 6-0 से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ अल्काराज चौथे राउंड में पहुंच गए, जहां उनका सामना फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेच से होगा। रिंडरकनेच ने तीसरे राउंड में अपने हमवतन बेंजामिन बोंजी को हराया था।

दूसरे सेट के दौरान अल्काराज को दाहिने जांच में समस्या हुई। मेडिकल टीम ने आकर इलाज किया।
अल्काराज का चोट के साथ पुराना नाता यह पहली बार नहीं है जब अल्काराज को अपनी दाहिनी जांघ की चोट ने परेशान किया हो। 2025 की शुरुआत में भी उन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था। इस साल मई में वह चोट से उबरकर कोर्ट पर लौटे थे। इससे पहले, वह बार्सिलोना ओपन के फाइनल में दाहिनी जांघ की चोट से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें मैड्रिड ओपन से भी हटना पड़ा था। इसके अलावा, अल्काराज को बाईं टांग में भी चोट की समस्या है।
मैच के बाद अल्काराज ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा,’मुझे अपनी दाहिनी टांग के घुटने में हल्की परेशानी महसूस हुई, जिससे मैं थोड़ा चिंतित था। इसलिए मैंने सावधानी के तौर पर फिजियो को बुलाया। लेकिन पांच-छह पॉइंट्स के बाद यह परेशानी गायब हो गई। यह कोई गंभीर समस्या नहीं थी और मैं इसके बाद पूरी तरह ठीक था।’
यूएस ओपन में अब तक अजेय 22 साल के अल्काराज इस यूएस ओपन में अब तक एक भी सेट नहीं हारे हैं। उन्होंने पहले राउंड में राइली ओपेल्का को और दूसरे राउंड में मट्टिया बेलुची को हराया था। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका के बेन शेल्टन से हो सकता है। इसके अलावा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो फाइनल में उनकी भिड़ंत वर्ल्ड नंबर एक जैनिक सिनर से हो सकती है।

22 साल के अल्काराज इस यूएस ओपन में अब तक एक भी सेट नहीं हारे हैं।
राइबाकिना पहली बार US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचीं 2022 की विंबलडन चैंपियन राइबाकिना अपने करियर में पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंची हैं। इस तरह उन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में दूसरे सप्ताह तक पहुंचने का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है। अब चौथे राउंड में उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मिन पाओलिनी या मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।
राडुकानु पर लगातार दूसरी आसान जीत राइबाकिना और राडुकानु के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों 2022 के सिडनी टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं, जहाँ राइबाकिना ने 6-0, 6-1 से आसान जीत दर्ज की थी। दोनों मैच मिलाकर राइबाकिना ने राडुकानु से सिर्फ चार गेम ही गंवाए हैं। रायबाकिना ने अपने ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में कहा,’पहले यूएस ओपन मेरे लिए ज्यादा सफल नहीं रहा। उम्मीद है कि इस साल यह बदलेगा।’
नोवाक जोकोविच चौथे दौर में पहुंचे, मैच के दौरान पीठ दर्द का कराना पड़ा इलाज सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-4, 6-7(4), 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। मैच के दौरान उन्हें पीठ दर्द की समस्या ने परेशान किया। पहला सेट जोकोविच ने 6-4 से जीता। हालांकि, सेट के अंत में पीठ की समस्या के कारण उन्हें कोर्ट से बाहर इलाज कराना पड़ा। दूसरे सेट में भी दर्द का असर दिखा, जिसके कारण उनकी पहली सर्विस की गति थोड़ी कम हुई। फिर भी, जोकोविच ने मुकाबले में वापसी की। दूसरा सेट टाईब्रेक में गया, जिसमें नोरी ने 2 अंकों की कमी को पूरा करते हुए सेट जीत लिया। तीसरे सेट में नोरी ने एक शानदार ड्रॉप शॉट के साथ जोकोविच को चुनौती दी, लेकिन जोकोविच ने लगातार तीन गेम जीतकर 6-2 से सेट अपने नाम किया। इस दौरान, आर्थर ऐश स्टेडियम में दर्शकों के शोर करने पर जोकोविच ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा। चौथे सेट में जोकोविच ने पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया और नोरी के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखते हुए 6-3 से सेट जीता। अब चौथे दौर में उनका मुकाबला जर्मनी के यान-लेनार्ड स्ट्रफ से होगा।

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-4, 6-7(4), 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
______________________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में:क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया-सोह वुई यिक को हराया; दूसरा मेडल तय

पेरिस में चल रही BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को सीधे गेम में 21-12, 21-19 से हराया। पूरी खबर