कुलपति की सेवानिवृत्ति के 8 दिन पहले विवि में बड़े बदलाव – Sagar News

कुलपति की सेवानिवृत्ति के 8 दिन पहले विवि में बड़े बदलाव – Sagar News


डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव डॉ. सुरेंद्र पी गादेवार के इस्तीफ के चलते विवि में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। डॉ. गादेवार के पास उपकुलसचिव परीक्षा के साथ ही वित्ताधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और ट्रांसपोर्ट शाखा का प्रभार भी था। यह काम अब चार

.

1 सितंबर को वे अपना पद छोड़ देंगे। विवि में सहायक कुलसचिव द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार कुलसचिव को ही दे दिया गया है। वित्ताधिकारी का प्रभार विधि के प्रोफेसर को दिया गया है। विधि विभाग के प्रो. हिमांशु पांडे विवि के प्रभारी वित्ताधिकारी होंगे। सतीश कुमार को उपकुलसचिव परीक्षा का दायित्व अपने मूल कार्यों के अलावा दिया गया है।

सिस्टम एनालिस्ट आंजनेय शुक्ला को ट्रांसपोर्ट शाखा का प्रभारी बनाया गया है। यह बदलाव भले ही एक अधिकारी के इस्तीफा के चलते हुआ हो लेकिन चार लोगों को चार्ज ऐसे समय दिए गए हैं, जब वर्तमान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की सेवानिवृत्ति को महज 8 दिन ही रह गए हैं। 7 सितंबर के बाद विवि के कुलपति का प्रभार सीनियर मोस्ट प्रोफेसर को दिया जाएगा।

वर्तमान में प्रो. वायएस ठाकुर सीनियर मोस्टर प्रोफेसर हैं। ऐसे में उनका ही प्रभारी कुलपति बनना लगभग तय है। प्रभारी कुलपति के पास भी अधिकार होते हैं कि वे चाहें तो इस तरह के प्रभारों को बदल सकते हैं। ऐसे में यह बदलाव स्थाई रहेंगे या भविष्य में इनमें भी बदलाव होगा, यह आगामी दिनों में साफ हो सकता है।



Source link