डिलीवरी के लिए पैसे वसूलने पर नर्सों को नोटिस: विदिशा में सीएमएचओ ने की जांच, जेवर गिरवी रख कर परिजनों ने दिए थे पैसे – Vidisha News

डिलीवरी के लिए पैसे वसूलने पर नर्सों को नोटिस:  विदिशा में सीएमएचओ ने की जांच, जेवर गिरवी रख कर परिजनों ने दिए थे पैसे – Vidisha News



विदिशा के लटेरी अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर वसूली का मामला तूल पकड़ने के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है। लटेरी के अस्पताल में नर्सों द्वारा वसूली की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद मामला उजागर हुआ।।अब इस मामले स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया

.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मजदूर बलवीर बंजारा से उसकी पत्नी कांता बाई की डिलीवरी के दौरान अस्पताल स्टाफ ने 1800 रुपए वसूले थे। मजबूरी में बलवीर ने अपने चांदी के जेवर गिरवी रखकर रकम दी थी।

सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर की जांच शनिवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामहित कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बयान दर्ज किए और अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने इसमें शामिल नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

अब विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है। सीएमएचओ ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।



Source link