बैगलेस डे पर कुकडोल स्कूल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा: मिट्टी से झूला, 3D होलोग्राम और लैपटॉप बनाए – Khargone News

बैगलेस डे पर कुकडोल स्कूल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा:  मिट्टी से झूला, 3D होलोग्राम और लैपटॉप बनाए – Khargone News


खरगोन जिले के कुकड़ोल सरकारी मिडिल स्कूल में बैगलेस डे मनाया गया। इस मौके पर 50 से ज्यादा बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।

.

छात्रों ने अपनी अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई प्राचार्य ललिता धुले और शिक्षकों रामकृष्ण महाजन, माधुरी पांचाल और पूजा राठौर के मार्गदर्शन में बच्चों ने मिट्टी और अन्य सामग्री से अलग-अलग चीजें बनाई।

कक्षा 8वीं की छात्रा शिवानी धनगर ने मिट्टी से झूला बनाया, सरस सोलंकी ने कंप्यूटर का मॉडल तैयार किया और नंदिनी सोलंकी ने 3डी होलोग्राम बनाकर उसमें फिल्म दिखाई।

इसके अलावा कल्पना और देविका ने किचन गार्डन बनाया, सोनम और आरुषि ने झूमर तैयार किया, वहीं शगुन, शीतल और आयुषी ने टेरेस गार्डन बनाया। यशवर्धन और वंशिका ने वॉटर प्यूरीफायर के फायदे बताए। हेम और सागर ने घरौंदा बनाया, जबकि पवन और राज ने ड्रिप सिंचाई के लाभ समझाए।

प्राचार्य ललिता धुले ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की सोच और बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देना था। बच्चों की बनाई कलाकृतियों को आगे चलकर संकुल केंद्र उमरखली में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

देखिए बच्चों की कलाकृतियों की तस्वीरें

मिट्टी से झूला बनाया

मिट्टी से झूला बनाया

किचन गार्डन की प्रदर्शनी भी लगाई

किचन गार्डन की प्रदर्शनी भी लगाई

कार्डबोर्ड से लैपटॉप बनाया

कार्डबोर्ड से लैपटॉप बनाया



Source link