शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने पर हो चुका है विचार- इरफान

शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने पर हो चुका है विचार- इरफान


Last Updated:

Shubman Gill all format captain: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि उनको ऐसा लगता है बीसीसीआई ने शुभमन गिल को तीनों पॉर्मेट का कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है. मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं.

शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने पर हो चुका है विचार- इरफानभारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों के साथ अपनी योजना साफ करनी चाहिए. शुभमन गिल को सारे फॉर्मेट के कप्तान के रूप में पेश करने के कदम में कोई बात छुपना नहीं चाहिए. 25 साल के गिल को हाल ही में भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद जगह खाली हो गई थी. एशिया कप के लिए उन्हें टी20 में उप-कप्तान बनाया गया है. अटकलें तेज है कि बीसीसीआई उन्हें 2027 वर्ल्ड कप से पहले वनडे कप्तानी भी सौंपने की योजना बना रहा है.

शुभमन ने इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में मदद मिली. उन्होंने 754 रन बनाए जिसमें एजबेस्टन में एक दोहरा शतक भी शामिल है. पठान ने बीसीसीआई की योजना पर अपने विचार सबके सामने रखे. ये कहा कि शुभमन गिल को फ्यूचर के सारे फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर तैयार किया जाए.

पठान ने RevSportz पर कहा, “अगर आप चारों ओर देखें, तो कप्तानी को लेकर एक निरंतरता होनी चाहिए. कहीं भी आप नहीं देखेंगे कि तीन अलग-अलग फॉर्मेट में तीन कप्तान हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अब कल्पना करें कि पीछे बैठे लोग, जैसे राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री और अब गौतम गंभीर. तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ काम करना कितना आसान या मुश्किल होगा? इसलिए मैं समझता हूं कि भारतीय क्रिकेट अब क्या करने की कोशिश कर रहा है. वे नेतृत्व के मामले में कुछ स्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए शुभमन का नेतृत्व में होना बहुत अहम है. मैं पूरी तरह से सहमत हूं. शुभमन गिल की कप्तानी समय के साथ बेहतर होगी”

उन्होंने आगे कहा, “वह वनडे क्रिकेट में शानदार कर रहे हैं और वहां उप-कप्तान हैं. अब टी20 क्रिकेट को लेकर सलेक्शन कमेटी ने उनके साथ चर्चा की थी, जैसे ही आप टेस्ट क्रिकेट से फ्री हो जाएंगे, हम आपको वापस लाएंगे. मीडिया में बहुत सारे सवाल हैं, मैं समझता हूं, लेकिन भारतीय क्रिकेट एक योजना के अनुसार चलता है और हमेशा ऐसा ही रहा है. चयन बोर्ड, मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि एक दिशा में जाना महत्वपूर्ण है. और यही भारतीय क्रिकेट शुभमन गिल के साथ कर रहा है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने पर हो चुका है विचार- इरफान



Source link