हादसा: 3 घंटे में 51 हजार लीटर पानी से काबू पाया, फायरकर्मी घायल – Indore News

हादसा:  3 घंटे में 51 हजार लीटर पानी से काबू पाया, फायरकर्मी घायल – Indore News



तुकोगंज क्षेत्र में होलकरकालीन भवन में लगी आग, आठ लोगों को सुरक्षित बचाया

.

तुकोगंज क्षेत्र में होलकर राजघराने के समय बने आनंद भवन में शुक्रवार को आग लग गई। आग टॉवर पर एसी के डक में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लपटें निकलने के साथ ही चारों ओर धुआं फैल गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के जवान महेंद्र सिंह राजपूत भी घायल हो गए।

  • 6.30 बजे शाम की घटना
  • 1 किमी दूर तक लपटें दिखीं

टीआई जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक आग शाम करीब 6.30 बजे लगी। भवन लकड़ी से बना होने के कारण आग जल्दी फैल गई। करीब 1 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। आग लगने के समय बिल्डिंग में 7 से 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चूंकि बिल्डिंग में लकड़ी का इस्तेमाल ज्यादा है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। यह करीब 150 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग है, जिसका निर्माण होलकर काल में माणिकचंद सेठ द्वारा कराया गया था। एसआई सुशील दुबे ने बताया इमारत में लकड़ी ज्यादा होने से आग पर काबू पाने में समय लगा। 51 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल हुआ।



Source link