Last Updated:
Madhya Pradesh Cricket Association Elections : मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) चुनाव में सिंधिया परिवार का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ है. अब तीसरी पीढ़ी के तौर पर महानआर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष बनने …और पढ़ें

नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए होगा. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगे. नई कार्यकारिणी में अन्य सदस्य भी निर्विरोध बनने जा रहे हैं. इनमें उपाध्यक्ष के रूप में विनीत सेठिया, सचिव पद पर सुधीर असनानी और कोषाध्यक्ष के रूप में संजय दुआ का नाम तय माना जा रहा है. सिंधिया परिवार का राजनीति के साथ-साथ क्रिकेट प्रशासन में भी दशकों से दबदबा रहा है.
गौरतलब है कि माधवराव सिंधिया के समय में MPCA ने बड़े आयोजन किए और प्रदेश को क्रिकेट की नई पहचान दिलाई. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधुनिक सुविधाओं और ढाँचे को बढ़ावा दिया. अब महानआर्यमन की ताजपोशी को युवा नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. खेल और राजनीति दोनों क्षेत्रों में इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह संदेश भी साफ है कि अब सिंधिया परिवार का प्रभाव युवा हाथों में आ चुका है.
महानआर्यमन का सफर
महानआर्यमन लंबे समय से क्रिकेट में रुचि रखते हैं. खेल प्रशासन की बारीकियों को समझने के लिए उन्होंने सक्रिय रूप से काम किया है. नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए किसी और ने दावेदारी नहीं की. ऐसे में उनका निर्विरोध चुनाव तय हो गया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि महानआर्यमन के सामने सबसे बड़ी चुनौती छोटे जिलों की प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें मंच देने की होगी. कई खिलाड़ी आज भी संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. महानआर्यमन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनका लक्ष्य प्रदेश के क्रिकेट को नए स्तर तक ले जाना है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें