आयुष बदोनी की डबल सेंचुरी, नॉर्थ जोन की दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री

आयुष बदोनी की डबल सेंचुरी, नॉर्थ जोन की दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री


Last Updated:

Ayush Badoni double century: आयुष बदोनी ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कमाल कर दिया. उन्होंने दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना साउथ जोन से होगा. दोनो…और पढ़ें

आयुष बदोनी की डबल सेंचुरी, नॉर्थ जोन की दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्रीआयुष बदोनी ने डबल सेंचुरी जड़कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.
नई दिल्ली. आयुष बदोनी के नाबाद दोहरे शतक की मदद से नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे और आखिरी दिन रविवार को ईस्ट जोन को वापसी करने का मौका नहीं दिया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने वाली नॉर्थ जोन की टीम ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 388 रन से आगे से की. टीम ने चार विकेट पर 658 रन पर पारी घोषित की तब उसकी बढत 833 रन की हो चुकी थी और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ समाप्त करने पर सहमति जता दी. 4 सितंबर को साउथ जोन और नॉर्थ जोन का सामना सेमीफाइनल में होगा.

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) 223 गेंद पर 204 रन पर नाबाद रहे जबकि कन्हैया वधावन 23 रन बनाकर नाबाद रहे. बदोनी ने नॉर्थ जोन के बल्लेबाजी जारी रखने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए प्रथम श्रेणी करियर का दूसर दोहरा शतक पूरा किया. बीते दिन 56 रन पर नाबाद रहे दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 93 रन के स्कोर पर छक्का जड़ा और फिर एक रन चुरा कर 123 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

दो रन से डबल सेंचुरी चूक गए कप्तान अंकित
कप्तान अंकित शर्मा दो रन से दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए. दिन की शुरुआत 168 रन से करने वाले अंकित 198 रन बनाकर तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन की गेंद को मिड ऑन पर सूरज जायसवाल के हाथों में खेल गए. उन्होंने आउट होने से पहले बदोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. इस विकेट के बाद भी पूर्व क्षेत्र के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली. क्रीज पर आए निशांत सिंधू (91 गेंद में 68 रन) ने बदोनी के साथ 157 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 600 के पार पहुंचा दिया.

‘हम रिजल्ट के लिए जा सकते थे लेकिन…’
टीम ने बदोनी का दोहरा शतक पूरा होने के बाद पारी घोषित कर दी. बदोनी ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि सिंधू ने दो चौके और पांच छक्के लगाए. पहली पारी में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले उत्तर क्षेत्र के गेंदबाज आकिब नबी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच ड्रॉ के बाद उत्तर क्षेत्र के कप्तान अंकित ने कहा, ‘अगर हम चाहते तो परिणाम के लिए जा सकते थे. पहली पारी में बढ़त के कारण हमने कोशिश नहीं की. हम अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी ( एशिया कप से पहले) जितना हो सके उतना तरोताजा रखना चाहते थे.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आयुष बदोनी की डबल सेंचुरी, नॉर्थ जोन की दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री



Source link