कुएं में डूबने से तीन युवकों की मौत: शिवपुरी में 2 अलग-अलग घटनाओं में दो परिवार के इकलौते बेटों की गई जान – Shivpuri News

कुएं में डूबने से तीन युवकों की मौत:  शिवपुरी में 2 अलग-अलग घटनाओं में दो परिवार के इकलौते बेटों की गई जान – Shivpuri News



शिवपुरी जिले में कुएं में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई। इनमें से दो परिवारों के इकलौते बेटे थे, जिनके जाने से घरों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।

.

पहली घटना मल्हावनी गांव की है

रविवार को पिछोर अनुविभाग क्षेत्र के मल्हावनी गांव में 22 साल का अरविंद पाल और 18 साल का रोहित रजक अपनी-अपनी भैंसों को लेकर जंगल की ओर गए थे। इस दौरान दोनों नहाने के लिए एक कुएं में उतरे और डूब गए। बताया गया कि कुआं करीब 30 फीट गहरा और पानी से लबालब भरा हुआ था। कुएं पर एक लोहे का तार बंधा था, जिसके सहारे वे नीचे उतरे थे, लेकिन अचानक तार टूट गया।

ग्रामीणों ने निकाले दोनों के शव ग्रामीणों के अनुसार, अरविंद को तैरना आता था लेकिन रोहित तैरना नहीं जानता था। जैसे ही रोहित डूबने लगा तो उसने घबराकर अरविंद को पकड़ लिया। इसी दौरान दोनों गहराई में समा गए और बाहर नहीं निकल पाए। घटना को गांव के एक बच्चे ने देखा और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पहले अरविंद का शव निकाला गया और एक घंटे बाद रोहित का शव भी कुएं से बरामद किया गया।

इस हादसे में सबसे बड़ा दर्द रोहित रजक के परिवार को मिला, क्योंकि वह घर का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरा हादसा नगरा गांव में

रविवार को पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव का रहने वाला 17 साल का अंकेश चिढ़ार अपने दोस्तों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नगरा गांव के पास कुएं पर नहाने गया था। अंकेश को तैरना नहीं आता था, इसके बाद भी वह कुएं में उतर गया और गहरे पानी में डूब गया।​​​​​​​ तैरना सीखने कुएं में उतरा था अंकेश बताया जा रहा है कि अंकेश तैरना सीखने के लिए दोस्तों के साथ कुएं में उतरा था, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। अंकेश के डूबने से पहले एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह रस्सी के सहारे कुएं में नहाता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे। चार घंटे की मशक्कत के बाद अंकेश का शव कुएं से बाहर निकाला गया।

अंकेश भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी तीन बहनें हैं। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में इस हादसे से शोक की लहर है। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर मायापुर और पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।



Source link