प्रेमानंद महाराज के स्वरूप में दिख रही गणेश जी की प्रतिमा राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंडी रोड स्थित भोमेश्वर मंदिर परिसर में स्थापित की गई है। जगदंबा ग्रुप द्वारा स्थापित इस प्रतिमा में गणेश जी बड़े बाल, दाढ़ी, पीले वस्त्र और माथे पर गोपी चंदन का ति
.
प्रतिमा में गणेश जी के दोनों हाथों पर “राधा-राधा” लिखा है। यह स्वरूप राधावल्लभ सम्प्रदाय और प्रेमानंद महाराज की भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जा रहा है। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यहां गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है, लेकिन इस बार सनातन धर्म के प्रचार से प्रेरित होकर प्रेमानंद महाराज के स्वरूप में प्रतिमा को मूर्तिकार से बनवाया गया है।
भोमेश्वर मंदिर परिसर इन दिनों गणेश उत्सव की भक्ति और उत्साह से सराबोर है। अनोखी प्रतिमा के दर्शन के लिए स्थानीय लोग ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह स्वरूप भक्तिभाव और अध्यात्म का अद्भुत संगम है, जो खिलचीपुर के गणेश उत्सव को विशेष बना रहा है।