टीकमगढ़ में एक सप्ताह से नहीं हुई बारिश: तापमान 35.6 डिग्री तक पहुंचा, अब तक पिछले साल से 14.2 इंच ज्यादा गिरा पानी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में एक सप्ताह से नहीं हुई बारिश:  तापमान 35.6 डिग्री तक पहुंचा, अब तक पिछले साल से 14.2 इंच ज्यादा गिरा पानी – Tikamgarh News



टीकमगढ़ में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया है। सुबह से शाम तक तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों से दिन का तापमान 35-36 डिग्री के बीच बना हुआ है। रात का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है।

.

जिले में अब तक 48.4 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में 14.2 इंच अधिक है। पिछले वर्ष इसी समय 34.2 इंच बारिश हुई थी। जिले का सामान्य औसत 40 इंच है, जिससे इस बार 8.4 इंच अधिक बारिश हुई है। अत्यधिक बारिश के कारण किसान खरीफ फसलों की बुवाई नहीं कर पाए।

तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक बारिश पलेरा में 67.44 इंच दर्ज की गई। टीकमगढ़ में 59.6 इंच, मोहनगढ़ में 56.4 इंच, खरगापुर में 48 इंच, बल्देवगढ़ में 45.5 इंच, जतारा में 42.3 इंच और लिधौरा में 41.5 इंच बारिश हुई। सबसे कम बारिश बड़गांव तहसील में 32.5 इंच रिकॉर्ड की गई।

अधिक बारिश से जिले के सभी कुएं और तालाब लबालब भर गए हैं। किसानों का मानना है कि पर्याप्त पानी होने से रबी फसलों की पैदावार अधिक होगी। इससे डीएपी और यूरिया की मांग बढ़ेगी। कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने खाद का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।



Source link