निवाड़ी जिला मुख्यालय पर इस बार जन्माष्टमी का जश्न किसी बड़े त्योहार से कम नहीं था। ढोल-नगाड़ों की थाप और रंगीन रोशनी के बीच 40 फीट ऊंची मटकी को फोड़ने के लिए टीमों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। पांच साल से लगातार हो रही यह ‘मटकी फोड़’ प्रतियोगिता अ
.
पांच टीमों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें ग्राम पोहा, मंडोरी, चुरारा, ढिमरपुरा और रेवन की टीमें शामिल थीं। शुरुआत में मटकी 45 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी, लेकिन जब कोई भी टीम इसे नहीं फोड़ पाई, तो आयोजन समिति ने इसे घटाकर 40 फीट कर दिया।
21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार
करीब 40 फीट की ऊंचाई पर टंगी मटकी को फोड़ने का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। आखिरकार, रेवन गांव की टीम ने बेहतरीन तालमेल और जोश दिखाते हुए मटकी को फोड़ दिया। मटकी टूटते ही पूरा मैदान “जयकारों” और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया ने किया, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वर्गीय अनूप दुबे की स्मृति में हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का संचालन कुलदीप दुबे और उनकी टीम ने किया। मटकी फोड़ के साथ-साथ, स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर जन्माष्टमी की शाम को और भी यादगार बना दिया।
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। हर असफल प्रयास पर आहें और हर कोशिश पर तालियां गूंज रही थीं। रेवन टीम की जीत के साथ ही, यह आयोजन एक बार फिर निवाड़ी को पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना गया।
देखिए तस्वीरें

