बड़ौनी व आसपास के गावों में आज बिजली कटौती: कई घंटे प्रभावित होगी सप्लाई – datia News

बड़ौनी व आसपास के गावों में आज बिजली कटौती:  कई घंटे प्रभावित होगी सप्लाई – datia News



मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आज (रविवार) दतिया के बड़ौनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की है। बड़ौनी सब स्टेशन समेत कई गांवों के फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।

.

बड़ौनी, लमकना, घूघसी और उरीना सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। रिछारी सब स्टेशन के फीडर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक प्रभावित होंगे।

नयाखेड़ा और बसई सब स्टेशन के फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। कोर्ट फीडर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेगा।

सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक बड़ौनी, जिगना, खोडऩ, परासुरा, लमकना, घूघसी, उरीना, रिछारी और न्यू कलेक्ट्रेट फीडर बंद रहेंगे। इसी तरह बसई, ठकुरपुरा, नयाखेड़ा और वरधुवां आबादी फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित होंगे।

कंपनी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link