रिटायरमेंट से रिकॉर्ड तक, ब्रेंडन टेलर ने कमबैक में छुआ 10 हजार रन का आंकड़ा

रिटायरमेंट से रिकॉर्ड तक, ब्रेंडन टेलर ने कमबैक में छुआ 10 हजार रन का आंकड़ा


हरारे: चार साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 39 वर्षीय पूर्व कप्तान टेलर भले ही रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में महज 20 रन बनाकर आउट हो गए हो, लेकिन यह उनके लिए एक बड़ा रिकॉर्ड कायम करने के लिए काफी था.

37 गेंदों में 20 रन की पारी के दौरान टेलर ने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार किया और एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर जैसे खिलाड़ियों के साथ यह मुकाम हासिल करने वाले अपने देश के केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन

एंडी फ्लावर (320 पारी) – 11,580 रन
ग्रांट फ्लावर (337 पारी) – 10,028 रन
ब्रेंडन टेलर (320 पारी) – 10,000 रन
हैमिल्टन मसाकाद्जा (350 पारी) – 9,543 रन
शॉन विलियम्स (285 पारी) – 8,834 रन

वापसी के बाद टेलर अपने दूसरे वनडे मैच में केवल 20 रन ही बना पाए. पहले वनडे में वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसमें जिम्बाब्वे को सात रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन ने सीरीज में एक और अर्धशतक जड़ दिया. जिम्बाब्वे के लिए पहले वनडे में 70 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 95 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था, जिसमें निशान मदुशंका की जगह सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो को शामिल किया गया था. जिम्बाब्वे ने सात विकेट खोकर 277 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने पाथुक निसंका के शतक के बूते समाचार लिखे जाने तक 39 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए थे.

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), ब्रैड इवांस, अर्नेस्ट मसुकु, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो



Source link