शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की करौंदी कॉलोनी में पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद रविवार शाम बड़े बवाल में बदल गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठियों व कुल्हाड़ियों से जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
.
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पानी भरने को लेकर सुदामा पाराशर और शैलेन्द्र सिंह धाकड़ के भांजे अरविंद व आकाश के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि झड़प तक पहुँच गया।
मकान खाली करने पर फिर भड़का विवाद
अरविंद और आकाश ने दूसरा किराए का मकान देख लिया था। रविवार को जब वे मकान खाली करने पहुंचे, तब सुदामा पाराशर, उनका भाई और दोनों बेटे लाठी-कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया। इस दौरान कैलाश, शांति, रायसिंह, अरविंद और आकाश पर हमला हुआ। शांति और रायसिंह गंभीर रूप से घायल हुए।
रमा पाराशर का कहना है कि शैलेन्द्र सिंह और उनके परिवार के लोगों ने अचानक घर पर हमला किया। उनके बाल पकड़कर जमीन पर फेंक दिया। इस घटना में सुदामा पाराशर और बिट्टू गंभीर रूप से घायल हुए।
दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि झगड़े में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।