बुरहानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीवल में एक नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। सांईखेड़ा निवासी ज्योति बाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
.
रविवार शाम 4:44 बजे बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के समय बच्चे की स्थिति गंभीर थी। बच्चे को कुछ समय बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे का वजन साढ़े तीन किलो था। बेहतर उपचार के लिए उसे बुरहानपुर रेफर किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हुई। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने एंबुलेंस बुलाने में देरी की। एक वाहन आया, लेकिन उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी। एंबुलेंस शाम 7:30 बजे पहुंची, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
दूरी के कारण एंबुलेंस आने में देर लगी: डॉक्टर सीवल अस्पताल के डॉ. कनिष्क का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं की गई। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चे का इलाज किया गया। 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया था।
सीवल की दूरी के कारण एंबुलेंस को पहुंचने में समय लगा। एंबुलेंस 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर ने कहा कि कॉल मिलते ही एंबुलेंस रवाना कर दी गई थी। दूरी के कारण पहुंचने में समय लगा, लेकिन किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई।