MP के SDM साहब फिर वायरल, कुछ दिन पहले JCB पर थे सवार, इस बार जो किया…लोग हैरान

MP के SDM साहब फिर वायरल, कुछ दिन पहले JCB पर थे सवार, इस बार जो किया…लोग हैरान


Indore News: खरगोन जिले के बड़वाह में पदस्थ SDM सत्यनारायण दर्रो का इंसानियत भरा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को छुट्टी के दिन वे अपने घर इंदौर आए थे. स्कीम नंबर 140 इलाके में बच्चों के लिए पोहे-जलेबी लेने निकले थे, तभी एक लोडिंग टेंपो बीच रास्ते में खराब हो गया. चालक ने मदद मांगी तो SDM साहब ने आसपास मौजूद लोगों के साथ मिलकर धक्का लगा दिया. जब लोगों को पता चला कि मदद करने वाला कोई आम शख्स नहीं, बल्कि SDM है तो सभी चकित रह गए. उनके इस सरल स्वभाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले उनका बड़वाह में जेसीबी पर बैठकर अतिक्रमण हटवाने का वीडियो भी चर्चा में आया था.



Source link