Last Updated:
Manoj Tiwary takes dig on MS DHONI: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खास जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है. खबरों की माने तो उनको टीम के साथ मेंटरशिप की भूमिका की पेशकश की गई है. इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पूर्व कप्तान पर तंज कसते हुए पूछा: “क्या उन्होंने फोन उठाया? क्योंकि फोन पर उनसे संपर्क करना मुश्किल है.”
धोनी ने भारत को 2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब दिलाए. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस महान कप्तान की मदद बीसीसीआई लेने की सोच रही है. धोनी अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं.
#WATCH | Kolkata | On BCCI reportedly offering mentor role to former Indian cricket team captain MS Dhoni ahead of T20 World Cup 2026, former Indian Cricketer & West Bengal Minister, Manoj Tiwary, says, “… Did he pick up the phone? Because it is difficult to reach him on the… pic.twitter.com/EvayGz8tUe